img

एशिया कप 2023 का शानदार आगाज हो गया है। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 238 रन से हराया। अब बारी दूसरे मैच की है। एशिया कप का दूसरा मुकाबला श्रीलंका vs बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। ये बड़ा मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

हाल ही में घरेलू वनडे सीरीज में अफगानिस्तान से हार के बाद बांग्लादेश का लक्ष्य मजबूत वापसी करना होगा। वही लंकाई टीम भी खुद को फिफ्टी ओवर फॉर्मेट में साबित करने के लिए मैदान पर उतरेगी। वनडे में श्रीलंका के विरूद्ध बांग्लादेश का प्रदर्शन खासकर के एशिया कप में बेहद ही फीका रहा है। एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश ने श्रीलंका को सिर्फ दो बार हराया है।

श्रीलंका फिलहाल चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। श्रीलंका ने बीते वर्ष यानि की 2022 में एशिया कप जीता था जो कि टी ट्वेंटी फॉर्मेट में खेला गया था। मगर मौजूदा टूर्नामेंट के लिए मंगलवार तक टीम ने अपना पासपोर्ट भी जारी नहीं किया था क्योंकि टीम के कुछ खिलाड़ी चोट से परेशान थे जबकि दो क्रिकेटर कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

श्रीलंकाई खिलाड़ियों में दिग्गज स्पिनर मनिंदर सुरंगा, तेज गेंदबाज दुश्मन चमीरा, लाहिरू कुमारा और गुलशन कुशंका चोट से जूझ रहे हैं जबकि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा अभी भी कोरोना संक्रमण से उबर नहीं पाए हैं। इन झटकों से पहले श्रीलंका की टीम इस साल वनडे फॉर्मेट में भी कुछ खास धमाल नहीं मचा सकी थी। उन्हें साल की शुरूआत में भारत के विरूद्ध तीन जीरो से मिली हार का सामना करना पड़ा था और फिर न्यूजीलैंड ने भी वनडे सीरीज में श्रीलंका को दो शून्य से धूल चटाई थी। 

--Advertisement--