ACB ने विकास अधिकारी 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

img

जयपुर, 03 सितम्बर,यूपीकेएनएन।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) सवाई माधोपुर ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। खबर के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भैरूलाल ने बताया कि राकेश कुमार मीणा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत पीलोदा गंगापुरा सिटी जिला सवाई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

bribe

जानकारी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा ग्राम पंचायत पीलोदा में पट्पडी व वाडोला तालाब में नरेगा के तहत मिट्टी खुदाई के कार्य के तीसरे फेज के दोनों कार्यो की राशि तीन लाख 72 हजार रूपये का आठ प्रतिशत कमीशन एवं चौथे फेज की मस्टररोल जारी करवाने की एवंज में तीव हजार रिश्वत की मांग कर रहा था।

किसी तरह सौदा 15 हजार रूपये में तय हुआ। जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने पीडित की शिकायत का सत्यापन कर गुरूवार को राकेश कुमार मीणा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत पीलोदा गंगापुरा सिटी जिला सवाई को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Related News