img

हरियाणा। सोनीपत sonipat में आगजनी हादसे का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने आस — पास के रहने वाले लोगों के होश उड़ा कर रख दिया। जी हां आपको बतादें की, हरियाणा haryana के सोनीपत sonipat जिले के नेशनल हाईवे 44 पर राई औद्योगिक क्षेत्र में रात के समय अचानक से एक फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग भी जूझ गया। बताते चलें कि, दमकल विभाग के कर्मचारियों ने 8 घंटे में एक दर्जन से भी अधिक गाड़ियों ने काबू पाया। तब तक फैक्ट्री में रखा संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया। हालाकि आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया गया।

बता दें कि गुरुवार देर रात सोनीपत sonipat में स्थित प्लॉट नंबर 1231 राई औद्योगिक क्षेत्र में जुराब बनाने वाली फैक्ट्री factory में अचानक से भयंकर आग लग गई। सबसे पहले हल्का धुआं था। बाद में आग धधक गई और देखते ही देखते संपूर्ण फैक्ट्री factory में फैल गई। जब दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पा रहे थे, तो उन्हें दिक्कत परेशानी आ रही थी, क्योंकि आग टॉप फ्लोर पर लगी हुई थी और वहां टीन का शेड बना हुआ था।

वहां पर जुराबों का स्टॉक रखा हुआ था। मौके पर आग पर काबू पाने वाले दमकल कर्मचारियों ने बताया कि आसपास की फैक्ट्रियों factory से पानी लेकर उन्होंने छतों पर जाकर आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाने में सफलता हासिल की है। आसपास की फैक्ट्रियों factory में भी आग से नुकसान हो सकता था।

The Kapil sharma show Return: कपिल शर्मा के फैंस के लिए बड़ी खबर, जल्द आएगा द कपिल शर्मा शो 4

FINO account opening ‌‌‍‍:- इस बैंक में अपने ग्राहकों का तुरंत खाता खोले, तुरन्त प्रोवाइड कर पाऐंगे ATM CARD

--Advertisement--