_752635170.png)
Up Kiran, Digital Desk: आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र के अचलीपुर गांव में गुरुवार को पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। जमीन-जायदाद को लेकर विवाद से नाराज़ बेटे ने अपनी ही मां की गड़ासे से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महज़ एक दिन में उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटे का नाम प्रणव कुमार पांडेय है, जिसे शुक्रवार सुबह अतरौलिया स्थित एक अस्पताल के पास से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया गड़ासा भी बरामद किया गया है।
मां-बेटे में तीन महीने से विवाद
मृतका विजयाकांति देवी (55) अचलीपुर गांव की रहने वाली थीं। उनके पास नंदना बाजार में एक मकान था। परिवार के छोटे बेटे प्रवीण पांडेय का कहना है कि बड़ा भाई प्रणव लंबे समय से उस मकान को अपने नाम करवाने का दबाव बना रहा था, लेकिन मां ने संपत्ति दोनों बेटों में बांटने का फैसला किया था। यही बात प्रणव को नागवार गुज़र रही थी। परिजनों का दावा है कि इस वजह से पिछले कुछ महीनों से वह लगातार मां से भिड़ता रहता था और कई बार हाथापाई भी कर चुका था।
वारदात का सिलसिला
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे विवाद फिर बढ़ा। गुस्से में आकर प्रणव ने पहले मां से झगड़ा किया और फिर घर में रखे गड़ासे से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने के बाद विजयाकांति देवी लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। सूचना मिलते ही छोटा बेटा प्रवीण मौके पर पहुंचा और मां को एंबुलेंस से अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का एक्शन और कार्रवाई
मामले की तहरीर प्रवीण ने अतरौलिया थाने में दी, जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी (ग्रामीण) चिराग जैन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद वारदात में इस्तेमाल गड़ासा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
गांव में दहशत और चर्चा
घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव के लोग स्तब्ध हैं कि एक मामूली विवाद ने परिवार को ऐसा घाव दे दिया जिसे भरना मुश्किल होगा। स्थानीय लोग इसे बेहद दुखद और निंदनीय बता रहे हैं।
--Advertisement--