Up Kiran, Digital Desk: रोडवेज व बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु शाहजहांपुर भेज दिया है।
थाना कलान क्षेत्र की ग्राम पंचायत सथरा धर्मपुर के मजरा गिउंड़ी निवासी टिंकू(18)पुत्र किसनपाल रविवार सुबह बाइक से अपनी बहन शिवानी,मां को दवा दिलाने कलान में एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां गया था।मां और बहन को डॉक्टर की दुकान पर छोड़कर गांव नौगवां मुबारिकपुर जा रहा था।जैसे ही वह गुंदौरा दाऊदपुर से पुलिया के समीप पहुंचा कि फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही रोडवेज ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए पीएचसी कलान ले जाते समय पीएचसी की गेट पर उसकी मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को पकड़ लिया और मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के पिता किसनपाल की 4 साल पहले ही मौत हो चुकी है।टिंकू तीन भाई बहन थे। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।उसकी मौत से बहन शिवानी मां रामादेवी का रो-रो कर बुरा हाल है।टिंकू की मौत से रामा देवी के घर का चिराग बुझ गया।
उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि चालक मौके से भाग गया। रोडवेज को कब्जू में ले लिया गया है।मृतक के शव को पीएम हेतु भेजा गया है।प्रार्थना पत्र मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
मां ने जाने को मना किया,लेकिन टिंकू नहीं माना
टिंकू जब अपनी मां रामादेवी बहन शिवानी को डॉक्टर की दुकान पर छोड़कर नौगमा मुबारिकपुर जा रहा था।तो टिंकू की मां ने उससे बहुत मना किया।मां की बात को अनसुना कर टिंकू मोटरसाइकिल पर सवार होकर चला गया।

घटना के बाद लोग वीडियो बनाने में थे मशगूल
बाइक में टक्कर लगने के बाद रिंकू सड़क पर तड़प रहा था और लोग तमाशबीन बने रहे।घटनास्थल पर मौजूद लोग वीडियो बना रहे थे किसी ने भी 112 या 108 पर सूचना नहीं दी।यदि समय रहते उसे प्राथमिक उपचार मिल जाता तो शायद रिंकू आज अपने परिवार के बीच सही सलामत होता है।
एएनएम व पति ने अपनी गाड़ी से टिंकू को पहुंचाया पीएचसी
आज के इस मतलबी युग में कुछ परस्वार्थी लोग भी मौजूद हैं।घटना के बाद जौनपुर की रहने वाली विभा सिंह स्वास्थ्य विभाग कटरा सहादतगंज में एएनएम के पद पर तैनात है।वह अपने पति के साथ चार पहिया वाहन से उसावां जा रही थीं।घटनास्थल पर भीड़ लगी थी।उनकी गाड़ी करीब 20 मीटर आगे निकल गई थी। उन्होंने अपने पति से गाड़ी बैक करने को कहा।पति गाड़ी बैक कर घटनास्थल पर पहुंचे और मौजूद लोगों से वीडियो बनाने पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि 112 या 108 को फोन करो लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी।विभा सिंह ने अपने पत्नी से कहा इन लोगों से कहने से कोई फायदा नहीं।विभा सिंह और उनके पति ने घायल को अपने चार पहिया वाहन से पीएचसी ले गये। पीएचसी गेट पर पहुंचते ही टिंकू ने दम तोड़ दिया।विभा सिंह ने बताया कि यदि वह कुछ समय पहले घटनास्थल पर पहुंची होती,तो शायद घायल की जान बच जाती।
_11096076_100x75.jpg)
 (1)_636487358_100x75.jpg)
_1871479921_100x75.png)
 (1)_153596001_100x75.jpg)
_2045567479_100x75.png)