
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के मद्देनजर भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर (मसरत आलम ग्रुप) के बाद तहरीक-ए-हुर्रियत पर केंद्र सरकार ने बैन लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की है।
तहरीक-ए-हुर्रियत को उसकी आतंकवादी गतिविधियों के लिए यूएपीए अधिनियम के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ये जानकारी दी है। शाह ने ट्वीट किया, ''तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर को यूएपीए के तहत एक 'गैरकानूनी संगठन' घोषित किया गया है।''
ये संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग होने और इस्लामिक शासन को बढ़ाने के अभियानों में शामिल है। जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार, साथ ही भारत के विरूद्ध आतंकी गतिविधियां भी कर रहा है। नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है। शाह ने कहा, इसी के चलते इस संगठन के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले 27 दिसंबर को गृह मंत्रालय ने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर (मसरत आलम ग्रुप) पर प्रतिबंध लगा दिया था। ये बैन 5 साल के लिए लगाया गया था। केंद्र सरकार गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत केंद्र सरकार किसी भी संगठन को 'गैरकानूनी' या 'आतंकवादी' घोषित कर सकती है।
--Advertisement--