img

सीमा सचिन मामले में उप्र सरकार ने एटीएस को जांच के आदेश दे दिए। आईएसआई एजेंट होने का शक गहराता जा रहा। बता दें कि अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की जांच यूपी एटीएस ने शुरू कर दी है। सीमा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी कि आईएसआई का एजेंट होने का शक गहराता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से सीमा का कुछ अता पता नहीं चल रहा। वो सचिन के साथ फरार हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी एटीएस पाकिस्तान से उसे भारत पहुंचाने में शामिल लोगों के पूरे नेटवर्क की जांच करेगी। एटीएस यह पता लगाएगी कि पाकिस्तान, दुबई, दुबई से नेपाल से भारत आने में उसकी मदद किन किन लोगों ने की है। साथ ही रास्ते में उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर की जांच की जाएगी। यूपी एटीएस सीमा के परिवार वालों के बारे में भी जानकारी जुटाएगी।

सीमा का दावा है कि पबजी खेलते हुए उसे सचिन मीणा से प्रेम हो गया और वह उसके प्रेम में अपने चार बच्चों के साथ भारत चली आई। उसने नेपाल के काठमांडू में सचिन से शादी की। सीमा का पति गुलाम हैदर दुबई में नौकरी करता है। पांचवीं तक पढ़ी महिला कराची से बच्चों को लेकर नेपाल आती है और वहां से नोएडा पहुंच जाती है। सीमा सलीकेदार दिल्ली बोलती है।

सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सीमा की बातों पर शक क्यों हो रहा है? तो बता दें कि सीमा हैदर भारत आने की जो कहानी बता रही है, उसमें कई पेंच नजर आ रहे हैं कि वह प्यार के लिए चार बच्चों के साथ अपना परिवार छोड़कर भारत आ जाना। यह कहानी बहुत लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही। सवाल यह है कि एक अवैध तरीके से वह भारत में दाखिल हुई। दूसरा, यहां आने पर उसने अपनी पहचान छुपाई। वार्ड में फर्जी कहानी बताकर किराए के मकान लेने के बाद वकील के जरिए फर्जी दस्तावेज बनवाने गई। उसकी पोल खुली।

 

 

--Advertisement--