img

नई दिल्ली ।। मोदी सरकार के राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने एक ऐसा काम किया है, जिसकी तारीफ़ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी कर रहे हैं।

राज्यवर्द्धन राठौर ने खेलों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कुछ कड़े क़दम उठाते हुए खेल विभाग और खेल मंत्रालय के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के नाम एजेंसी को दे दिये हैं ताकि उनके ख़िलाफ़ जांच की जा सके। राठौर ने अपना एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है।

पढ़िए- अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया खुलासा, पीएम मोदी के साथ इन मुद्दों पर हुई थी चर्चा

उन्होंने बताया कि सरकार होने का नाते, हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसीलिए जब हमें पता चला कि खेल व युवा मंत्रालय के विभागों में कुछ भ्रष्ट अधिकारी हैं तो हमने इसकी जानकारी एजेंसीज़ को दे दी। उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है। राठौर ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के लिए ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर हम चलते रहेंगे।

सरकार के इस क़दम की तारीफ़ करते हुए अक्षय ने लिखा- ”इस दिशा में आपके प्रयास सहाहनीय हैं। भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने के लिए यह प्रशंसनीय क़दम है, जिससे इस देश में खेलों को एक नई ऊंचाई मिलेगी। हमें आप पर गर्व है।”

बताते चलें कि अक्षय ख़ुद एक स्पोर्ट्स प्रेमी हैं और बॉलीवुड में उनके इसी प्रेम की वजह से उन्हें खिलाड़ी कहा जाता है। मार्शल आर्ट्स और ताइक्वांडो जैसे खेलों को सपोर्ट करने के लिए अक्षय प्रतियोगिताएं करवाते रहे हैं। राज्यवर्द्धन राठौर के साथ अक्षय पहले भी खेलों की बेहतरी के लिए एसोशिएट होते रहे हैं। अक्षय के साथ मिलकर राठौर ने एक फिटनेस अभियान शुरू किया था, जिसमें वर्कआउट का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था राजनीतिक भ्रष्टाचार की लड़ाई अक्षय कुमार पर्दे पर अपनी फ़िल्म ‘गब्बर इज़ बैक’ के ज़रिए लड़ चुके हैं।

फ़िल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की इस साल 5 फ़िल्में आनी हैं। केसरी, हाउसफुल4, गुड न्यूज़, मिशन मंगल और सूर्यवंशी। ये सभी फ़िल्में अलग-अलग जॉनर की हैं। केसरी एक पीरियड फ़िल्म है, जबकि हाउसफुल4 एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है।

गुड न्यूज़ रोमांटिक ड्रामा है और मिशन मंगल रियल लाइफ़ से प्रेरित फ़िल्म है, जिसमें अंतरिक्ष में भारत के पहले मंगलयान को भेजे जाने की कहानी दिखायी जाएगी। वीर सूर्यवंशी एक्शन ड्रामा है, जिसमें अक्षय ख़ाकी में दिखेंगे। इस फ़िल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं।

फोटो- फाइल

--Advertisement--