
नई दिल्ली॥ सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्ट्रेस रिया दिन पर दिन घिरती नजर आ रही हैं। उनपर लगातार नए नए आरोप लगते ही जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर उनके ऊपर बड़ा आऱोप लगा है।
खबर के मुताबिक, सुशांत का परिवार निरंतर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर आरोपो की बौछार करने में लगा हुआ है। इस समय रिया उनके परिवार के घेरे में आ चुकीं हैं। अब अभिनेता के पिता के बाद सुशांत की बहन मीतू ने रिया चक्रवर्ती पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा एक्ट्रेस ने सुशांत को काले जादू से अपने वश में कर लिया था जिससे मेरा भाई रिया के कंट्रोल में था।
तो वहीं दूसरी ओर मीतू ने ये भी कहा कि भूत प्रेत की कहानी सुनाकर उनसे उनका घर भी बदलवा दिया था। हाल ही में बिहार पुलिस को दिए अपने बयान में मीतू ने कहा कि 8 जून की शाम एक्ट्रेस ने मुझे कॉल करके अपने और सुशांत के झगड़े के बारे में बताया। इसके बाद मैं सुशांत के पास गई तो उसने मुझे बताया कि रिया घर छोड़कर चली गई है। दोनों की लड़ाई हुई जिसके बाद रिया ने खुद के और उनके कुछ सामान के साथ घर छोड़कर चली गईं। इस घटना से सुशांत बहुत परेशान था।
--Advertisement--