Mumbai ।। अदाकारा ऋचा चड्ढा ने एक बड़ा खुलासा किया है । जिसके बाद बॉलीवुड में भूचाल आना लाजमी है । ऋचा चड्ढा ने कहा कि बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न होता है और इस बात को स्वीकार करना साहस की बात है । लेकिन यौन शोषण करने वालों का नाम नहीं लिया जा सकता क्योंकि उसके बाद काम मिलना मुश्किल हो जाता है ।
ऋचा चड्ढा ने कहा कि यौन उत्पीड़न स्थिति से संबंधित ब्लॉग पोस्ट के लिये उनपर निशाना साधा गया। यहां तक कि नारीवादी रूझान वालों ने भी पूछा कि आप ऐसा करने वालों का नाम क्यों नहीं ले रही हैं।
ऋचा ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर आप मुझे जिंदगी भर पेंशन दें, मेरी सुरक्षा और मेरे परिवार का ख्याल रखें, यह सुनिश्चित करें कि मुझे फिल्मों और टीवी में काम मिलता रहेगा या मैं जो भी करना चाहूं करती रहूं, मेरा करियर निर्बाध बढ़ता रहे तो मैं अभी नाम लूंगी, वाकई ऐसा करूंगी।
यह भी पढ़ें. ये है Indian Team के तेज गेंदबाज की खूबसूरत पत्नी, जो सोशल मीडिया पर
ऋचा ने आगे कहा कि जब भी हम एक कदम उठाते हैं तो प्रतिक्रिया होती है। इंडस्ट्री की व्यवस्था और ढांचे को बदलने की जरूरत है। अदाकार के लिए रायल्टी नहीं होती। समुचित कानून के अभाव में कौन लेगा जोखिम?