Lucknow accident: लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के आम्रपाली वाटर पार्क के पास भीषण सड़क हादसा हो गया, जब दो बड़ी गाड़ियों के बीच एक ओमनी वैन फंस गई। इस दुर्घटना में ओमनी वाहन में सवार 11 लोगों में से अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को लोहिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रात लगभग आठ बजे कव्वाली टीम इनोवा में सवार होकर बिहार से बदायूं जा रही थी। उसमें आठ लोग सवार थे। किसान मार्ग पर बीबीडी इलाके में एक इनोवा गाड़ी पीछे से आ रहे ट्रक से टकरा गई। ऐसे में इनोवा ड्राइवर ने गति धीमी कर दी। जैसे ही ट्रक की गति कम हुई, ट्रक तेजी से इनोवा से टकरा गया। दोनों के बीच टक्कर के बाद ट्रक के पीछे आ रही वैन भी उससे टकरा गई। वैन के पीछे आ रहा कंटेनर उससे टकरा गया।
वैन में सवार चिनहट के खंदक गांव निवासी किरन यादव (40), उनके बेटे शुभम उर्फ कुंदन यादव (22), हिमांशु (27) और मुजफ्फरनगर निवासी शहजाद (40) की मौके पर ही मौत हो गई . इनोवा सवार शाहजहांपुर निवासी राजन, बरेली निवासी तस्लीम व शकील, रामपुर निवासी इंतजार, चिनहट निवासी लाले यादव, अमरोहा निवासी शाहरुख और ट्रक ड्राइवर सुशील घायल हो गए।
वैन उड़ा दी गई, गैस कटर से शव निकाले गए
वैन तेज गति से ट्रक से टकरा गई, जिससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कंटेनर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्हें बचाया नहीं जा सका। जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तो सबसे पहले कंटेनर और ट्रक को क्रेन से हटाया गया। इसके बाद गैस कटर से वैन का एक हिस्सा काटा गया और चारों को बाहर निकाला गया। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि लाले यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।