img

Adult Web Series : Alt Balaji के विवादित इंटीमेट सीन को लेकर सीरीज की एक्ट्रेस ने शॉकिंग खुलासा किया था जिसके बारे में दानकर हर कोई चौंक गया था.ओटीटी पर रिलीज हुई कई वेब सीरीज अपने कंटेंट को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. इन सीरीज में दिखाए गए कई एडल्ट सीन्स को लेकर बड़ा विवाद भी खड़ा हो चुका है. वहीं, ‘पौरषपुर’ ऐसी ही सीरीज में गिनी जाती है. ये सीरीज ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) की सबसे ज्यादा एडल्ट कंटेंट (Adult Web Series) वाली सीरीज में गिनी जाती है जिसमें अनु कपूर, शिल्पा शिंदे, शहीर शेख और अश्मिता बख्शी अहम किरदारों में दिखाई दिए थे. इस सीरीज का एक सेक्स सीन (Adult Scene) इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना था जिसमें एक्ट्रेस की पीठ पर जलती हुई मोम गिराई जाती है. वहीं, इस सीन को लेकर एक्ट्रेस अश्मिता बख्शी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी.

आल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘पौरषपुर’ में कई बोल्ड सीन्स थे. इस सीरीज की एक एक्ट्रेस के किरदार की खूब चर्चाएं रही थीं ये एक्ट्रेस थीं अश्मिता बख्शी. उन्होंने अभिनेता अनु कपूर के साथ बेहद हॉट सीन्स दिए थे. इस सीरीज में अनु कपूर ने सेक्स अडिक्ट राजा का किरदार निभाया था और उनकी शिकार बनी थीं अश्मिता बख्शी. अनु और अश्मिता ने इस सीरीज में चौंकाने वाला  सीन किया था जिसमें लड़की की पीठ पर गरम मोम गिराई गई थी.

अश्मिता ने खुद बताया असली मोम था 

इस सीन को लेकर अश्मिता ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि ये असली मोम था और वाकई में काफी गर्म भी थी लेकिन एक्ट्रेस उससे जली नहीं थीं. उन्होंने कैमरे के पीछे की शॉकिंग डिटेल शेयर करते हुए बताया था कि उनकी पीठ पर सिलिकॉन शीट थी जिस वजह से वह जली नहीं थीं.
हालांकि, एक्ट्रेस की शानदार एक्टिंग स्किल्स ने दर्शकों को कंविंस कर दिया था कि वाकई उनके साथ सीरीज में दर्दनाक टॉर्चर हुआ था. बता दें कि अश्मिता इसके बाद कई अन्य सीरीज में भी दिखाई दी थीं. ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अवतार की वजह से अकसर चर्चाओं में बनी रहती हैं.

यह भी पढ़ें –National News: भारत-बांग्लादेश की दोस्ती चीन पर पड़ेगी भारी, ऐसे बढ़ रहीं चाइना की मुश्किलें

Share Market: 3 छोटे शेयरों का बड़ा कमाल, जल्दी ही निवेशक मालामाल

Prayagraj News: 11 लोग आधे घंटे तक मलबे में दबे रहें, दो की मौके पर ही हो गई थी मौत

Today’s headlines : रोहित की कप्तानी में पहली बार एक सीरीज में लगातार दो टी-20 हारा भारत, कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

--Advertisement--