लखनऊ। नेताजी का बीते सोमवार को अंतिम संस्कार हो गया। अंतिम संस्कार के साथ ही चर्चाओं का दौर जारी हो गया। चर्चाओं के केंद्र बिंदु रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव। एक सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी ने समाजवाद की नई गाथा लिखी थी। उनकी विचारधारा अमर रहेग। नेताजी सबको साथ लेकर चलते थे, मैं भी चलूंग। मैंने अपने जीवन में हर फैसला नेताजी के आदेश पर ही लिया। शिवपाल यादव का ये बयान समाजवादी पार्टी की एकता को लेकर बड़ा अहम् माना जा रहा है।
मुलायम को याद कर फफक पड़े शिवपाल
सपा के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के बाद छोटे भाई शिवपाल सिंह बुधवार सुबह अखिलेश यादव के साथ अस्थियां चुनने के लिए गये। फिर परिवारियों के साथ शुद्धि संस्कार में शामिल हुए। इसके बाद मीडिया से रूबरू प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा वह बड़े भाई नेताजी के निधन के बाद से बेहद दुखी है। उन्होंने जो भी काम किया है वह नेताजी से हमेशा पूछकर ही किया है। इतना कहते ही वह बड़े भाई को यादकर फफक पड़े।
कुनबे के भविष्य पर बोले- सबको साथ लेकर चलेंगे
कुनबे में आगे क्या होगा इस पर उन्होंने कहा- यह सही वक्त नहीं है. जिम्मेदारी के सवाल पर बोले- जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे संभालूंगा। घर, परिवार, समाज और पूरे सैफई के साथ ही जिन्हें कहीं सम्मान नहीं मिला है उन्हें साथ लेकर चलूंगा. प्रसपा के भविष्य का क्या होगा इस पर बोले- यह समय नहीं है इस पर बात करने का। यह जरूर कहा जो भी निर्णय लेंगे सबके साथ और सबको साथ लेकर चलेंगे।
‘नेताजी की बात को कभी नहीं टाला’
शिवपाल यादव ने कहा, नेताजी ने मुझे पढ़ाया भी है। मुझे साइकिल पर बिठाकर स्कूल भी ले जाया करते थे। जब मुझे साइकिल चलानी आ गई थी तो मैं भी नेताजी को बिठा कर ले जाता था। शिवपाल सिंह ने कहा, हर मोर्चे पर, हर मौके पर हमने अभी तक जो भी फैसले लिए हैं, वह नेताजी के कहने पर ही लिए हैं। हमने कभी भी नेताजी की किसी बात को नहीं टाला है। कोई भी बात हो किसी भी तरह की बात हो, मैंने नहीं टाला है।
परिवार की एकजुटता पर शिवपाल ने कहा
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव से जब यह पूछा गया कि क्या अब परिवार के सभी लोग इकट्ठे आ जायेंगे ? इस पर उन्होंने कहा, यह वक्त अभी इन मुद्दों पर बात करने का नहीं है, जब वक्त आएगा तब देखा जायेगा। संरक्षक की भूमिका पर कहा कि जब जो जिम्मेदारी मिलेगी वह किया जायेगा।
सोमवार को हुआ था मुलायम का निधन
बताते चलें कि 7 बार सांसद, 8 बार विधायक और 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा देश के पूर्व रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार थे। सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर बाद जन्मभूमि सैफई ग्राम लाया गया था और मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया।
Murder Or Suicide: दुमका में एक और नाबालिग लड़की का शव मिला, 5 दिन से थी लापता
Karwa Chauth Vrat 2022: करवा चौथ के दिन गलती से भी न करें ये 5 काम, वरना रिश्तों में आ जाएगी कड़वाहट
--Advertisement--