वन विभाग के जगदलपुर रेंज के तहत आने वाले बड़े मुरमा, सुरंदवाड़ा, बिरनपाल, कवाली कला व नानगुर ग्राम पंचायतों में भूमाफिया बहुत कहर ढा रहे हैं। भूमाफियाओं के द्वारा शासन की सह पर एवं प्रशासनिक लापरवाही व मिली भगत से आला स्तर पर जंगलों को काटकर जेसीबी व ट्रेक्टरों के जरिए इमारती लकडि़यों की तस्करी साथ ही जमीन पर गैर-कानूनी कब्जा बाहरी लोगों के द्वारा किया जा रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीण बहुत खफा हो गए।
इस परेशानी से पीड़ित गांववालों के द्वारा बुलाये जाने पर भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह अपने पार्टी के सहयोगियों के साथ ग्राम बड़े मुरमा पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी व्यथा को सुना, आनन फानन जगदलपुर रेंज के रेंजर देवेन्द्र वर्मा को आक्रोशित ग्रामीणों के बीच बुलाया गया उनसे चर्चा कर डीएफओ के नाम का एक ज्ञापन सौपा गया।
बीजेपी जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने ज्ञापन सौपते हुए उपस्थित रेंजर देवेन्द्र वर्मा को कहा कि 15 दिवस के अंदर उच्चस्तरीय जांच कर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, अन्यथा वक्त से कार्रवाई नहीं किये जाने पर डीएफओ कार्यालय का घेराव भाजपा के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ मिलकर करेंगे, जिसकी समुचित जवाबदेही संबंधित विभाग की होगी।
--Advertisement--