1 जनवरी से फोन यूजर्स को करार झटका, 25 फीसदी तक बढ़ेंगा टैरिफ रेट

img

वर्ष 2021 में आपके फोन बिल करारा झटका दे सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सिम के बिल में तकरीबन 15 से 20 % तक की बढ़ातरी हो सकती है क्योंकि वोडाफोन आइडिया (वीआई) और एयरटेल जैसे टेलीकॉम टैरिफ बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया भी दिसंबर में या अगले साल की शुरुआत में टैरिफ में 15 से 20 % की बढ़ा सकती है।

SIM

सूत्रों के अनुसार वर्ष 2021 में सिम कंपनियां 25 % तक टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती है, हालांकि कोई भी कंपनी एक बार में टैरिफ को इतना ज्यादा बढ़ाने का खतरा मोल नहीं लेगी और क्रमश: इसमें बढ़ोतरी की जा सकती है।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल में इन दिनों बाजारी स्पर्धा देखने को मिल रही है। सभी प्रतिद्वंद्वी कंपनी एक-दूसरे के टैरिफ प्लान को देखकर अपने टैरिफ प्लान लांच करने की तैयारी कर रही है। वोडाफोन आइडिया के बारे में भी चर्चा है कि दिसंबर की शुरुआत में टैरिफ दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।

 

 

Related News