वानखेड़े में CSK के दिए 207 रन का पीछा करते हुए एक वक्त मुंबई 130 रन पर तीन विकेट गंवा रही थी। ऐसे मौके पर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या 6 गेंदों पर केवल 2 रन बनाकर आऊट हो गए। उनके आऊट होते ही टिम डेविड और रोमारियो भी ज्यादा देर टिक नहीं पाये। बल्लेबाज दबाव में आने के चलते मुंबई हार गई।
शिकस्त के बाद क्रिकेट फैंस हार्दिक पांड्या से खराब बल्लेबाज प्रदर्शन को लेकर निराश होते दिखे। इसी बीच कप्तान पांड्या ने मुकाबला खत्म होने के बाद हार के कारणों पर बातचीत की। उन्होंन साफ तौर पर कहा कि आज पथिराना अंतर ले आए। वो प्लान के साथ आए थे। वह अपने दृष्टिकोण में भी चतुर दिखे।
हार्दिक ने कहा कि निश्चित रूप से ये (टारगेट) हासिल करने योग्य था, मगर पथिराना ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्हें इसकी समझ आ गई थी कि कैसे गेंद फेंकनी है। वैसे भी स्टंप्स के पीछे एक आदमी (धोनी) है जो उन्हें बताता है कि उन्हें क्या काम करना है। कहां से हेल्प मिल रही है। पिच की बात करूं तो ये (पिच) थोड़ा ऊपर उठ रही थी जिससे मुश्किल हो रही थी। हमें अच्छी बैटिंग करने और इरादे दिखाने की जरूरत थी। जब तक पथिराना ने बीच के ओवर में दो विकेट नहीं लिए हम रन चेज में अच्छे से जा रहे थे। हमें ये देखना था कि उस टाइम सबसे अच्छा क्या था। या हम कुछ अलग कैसे कर सकते थे।
--Advertisement--