मुंबई के बेकार प्रदर्शन पर आया कप्तान पांड्या का बयान, बताई हार की वजह

img

राजस्थान से मुकाबला हारते ही मुंबई इंडियंस ने अब प्लेऑफ के लिए अपनी राह कठिन कर ली है। राजस्थान से मैच हारने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमने शुरुआत में ही खुद को समस्या में डाल लिया था। जिस प्रकार से तिलक और नेहल ने बैटिंग की - वो बढ़िया थी। मुझे नहीं लगता था जब हमने कुछ विकेट खोए तो हम 180 तक भी पहुंच पाएंगे। हमने अच्छा अंत नहीं किया और इसलिए 10-15 रन कम रह गए।

हार्दिक ने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। मुझे नहीं लगता कि ये मैच में भी हमारा बेस्ट दिन था। खेल के बाद खिलाड़ियों के पास जाने का ये ठीक वक्त नहीं है, हर कोई पेशेवर है, वे अपनी भूमिका जानते हैं। हम इस खेल से सीख सकते हैं और जो मिस्टेक हमने की हैं उनमें सुधार कर सकते हैं। सुधार बहुत जरुरी है। टीम के अंदर, व्यक्तिगत रूप से हमें अपनी खामियों पर मेहनत करना होता है।

बता दें कि हार्दिक की टीम ने पहले खेलते हुए तिलक वर्मा के 65 और नेहल वडेहरा के 49 रनों की बदौलत 179 रन बनाए थे। फिर खेलने उतरी राजस्थान को यशस्वी और बटलर ने दमदार शुरूआत दी। बटलर जिन्होंने बीते मैच में शतक जड़ा था, ने इस बार चावला की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 35 रन बनाए। फिर जायसवल ने 104 तो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 38 रन ठोकर अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। 
 

Related News