
उत्तर प्रदेश॥ 2022 के विधानसभा इलेक्शन से पहले सूबे में कई राजनीतिक उठापटक देखने को मिल सकती है। राज्य से योगी सरकार को बेदखल करने के लिए कमर कस चुके सपा चीफ अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव (Akhilesh-Shivpal) के साथ गठबंधन (alliance) कर सकते हैं।
बीते दिनों दोनों (Akhilesh-Shivpal) के मध्य जो नजदीकियां नजर आई हैं उसके बाद से यही बताया जा रहा है कि चाचा भतीजे (Akhilesh-Shivpal) कभी भी एक हो सकते हैं। चाचा भतीजा बहुत वक्त बाद एक ही जगह और एक ही फ्रेम में नजर आए। मौका था मुलायम सिंह यादव की पोती दीपाली यादव की विवाह की। दीपाली मुलायम के भतीजे रणवीर सिंह यादव की बेटी हैं।
आपको बता दें कि दीपाली के विवाह में शामिल होने पूरी यादव फैमिली एकजुट हुआ और यहीं चाचा भतीजा (Akhilesh-Shivpal) एक साथ नजर आए। जिसके बाद बताया जा रहा है कि दोनों के गिले शिकवे दूर हो सकते हैं। अगले विधानसभा इलेक्शन में छोटी पार्टियों से गठबंधन को तैयार अखिलेश अपने चाचा के साथ एक मंच पर दोबारा आ सकते हैं और BJP सरकार के खिलाफ बड़ी रणनीति बनाएंगे।
OMG!! यहां लोग अंतिम संस्कार में खाते हैं लाशें, आपके होश उड़ा देगी ये परम्परा
नेशनल सेल्फी डे के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने फैंस के साथ शेयर की खास तस्वीर
--Advertisement--