लखनऊ।। आमतौर से मीडिया से जब भी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुखातिब होते हैं तो राजनीति से ही सबंधित बातें होती हैं। लेकिन रविवार को अखिलेश यादव अपने स्वाभाविक मूड में थे और उन्होंने अपनी पारिवारिक जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने अपनी सांसद पत्नी और अपने बच्चों की निजी जिन्दगी को लेकर बड़ी ही सहजता से बात की।
www.upkiran.org
बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने अपने बच्चों के भविष्य को लेकर कहा कि वह अपने बच्चों को भविष्य के निर्णय स्वयं लेने के लिये प्रेरित करेंगे। दो बेटियां टिम और टीना और एक बेटे अर्जुन के पिता अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे तीनों बच्चे जिस क्षेत्र में भी जाना चाहें, स्वतंत्र हैं।
स्पेशल: ऐसे परवान चढ़ा अखिलेश-डिंपल का प्यार, फिल्मी कहानी से कम नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि यदि वे राजनीति में आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है। उन्हें इस बात की स्वतंत्रता होगी कि वह अपना करियर किस क्षेत्र में बनाना चाहेंगे। नई पीढ़ी सोच-समझकर ही निर्णय लेती है।
--Advertisement--