img

डेस्क. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने गुरुवार को अपनी 18वीं शादी की सालगिरह मनाई। दोनों ने इस खास मौके पर एक दूसरे के लिए खास चीजें शेयर कीं। जहां ट्विंकल ने बताया कि अक्षय ने उन्हें 18 सालों से तोहफे में क्या-क्या नहीं दिया तो वहीं अक्की ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि 18वीं सालगिरह पर उनके साथ क्या हुआ।

दरअसल, अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ट्विंकल उनके साथ बॉक्सिंग कर रही हैं। अक्षय ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘जब आपके घर की मार्शल आर्ट इंथियोजास्ट आपको सिखाए कि कैसे मूव करना है और पंचिंग बैग की जगह आपको ही पंच मार दे। हमारे 18 साल कुछ ऐसे ही रहे जिनमें हमने काफी कुछ सीखा है और दूसरे को काफी सारे सरप्राइज दिए हैं।’

https://www.instagram.com/p/Bsuoev1n1P1/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि अक्षय ने एक बार इंटरव्यू में टि्वंकल के साथ अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया था। अक्षय ने बताया था कि उनकी और ट्विंकल की पहली मुलाकात फिल्मफेयर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। अक्षय को ट्विंकल देखते ही पसंद आ गई थीं। अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं बेटे आरव और बेटी नितारा। जहां अक्षय अपनी फिल्मों में बिजी हैं। वहीं ट्विंकल इन दिनों अपनी किताबें लिखकर तारीफें बटोर रही हैं। अक्षय की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही ‘केसरी’ और ‘हाउसफुल 4′ में नज़र आएंगे।

ट्विंकल की शिकायतें….

ट्विंकल ने एनिवर्सरी के मौके पर कई ट्वीट्स किए और बताया कि अक्षय ने उन्हें आज तक क्या गिफ्ट नहीं दिया है। टि्वंकल ने जो पहली तस्वीर शेयर की है वह शायद काफी पुरानी है। इसमें ट्विंकल प्राइवेट जेट में जाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, आपको आपकी एनिवर्सरी पर आपके पति ने क्या दिया…दुर्भाग्यपूर्ण मेरे पति ने इन 18 सालों में मुझे प्राइवेट जेट नहीं दिया है।

दूसरी फोटो टि्वंकल ने अमेरिकन एक्टर रॉब लोव(Rob Lowe) के साथ पोस्ट की,जिसका कैप्शन उन्होंने काफी मजेदार लिखा है। टि्वंकल ने लिखा,आपके पति ने एनिवर्सरी पर आपको क्या दिया? दुर्भाग्यवश मेरे पति ने मुझे मेरे बचपन के क्रश रॉब लोव के साथ डेट नहीं दी।

तीसरी फोटो रणवीर और अक्षय की शेयर करते हुए लिखा, आपको आपके पति ने एनिवर्सरी पर क्या दिया… दुर्भाग्यवश मेरे पति ने मुझे मिस्टर सिंह को गले तक लगाने नहीं दिया बल्कि, उनके बदले वो खुद उनसे गले लगे।

चौथे ट्वीट काफी मजेदार है। जिसमें एक किताब नजर आ रही है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, आपके पति ने एनिवर्सरी पर आपको क्या दिया? सौभाग्य से उसने मुझे 18 साल की सॉलिड दोस्ती दी है। पर्याप्त स्पेस दिया है ताकि मैं बढ़ सकूं। ये अंत नहीं है, जाहिर तौर पर हम पेज नंबर 120 पर हैं।’
ट्विंकल खन्ना का सालगिरह मानने यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।