
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना केसों में अब काफी कमी आ गयी है। ऐसे में अब यहां हालत सामान्य होने लगे हैं। इसी कड़ी में मुंबई में अब सभी लोकल ट्रेनों का भी संचालन शुरू कर दिया जायेगा लेकिन इन ट्रेनों में यात्रा करने की परमीशन उन्हीं को होगी जो वैक्सीन को दोनों डोज ले चुके होंगे।
दरअसल, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार (28 अक्तूबर) से सभी लोकल ट्रेनों को चलाने की तैयारी की जा रही है। अब यहां पहले की तरह ही सभी ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें कोरोना संक्रमण के कारण रोक दी गईं थी।
ट्रेनों के संचालन को इजाजत देने के साथ ही राज्य सरकार ने यात्रा करने वाले लोगों और सभी स्टाफ से कोरोना के टीके की दोनों खुराक लेना अनिवार्य कर दिया है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से टीकाकरण अभियान तेजी से किया जा रहा है।
--Advertisement--