img

कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर में दर्जनों चंदन के पेड़ पर अज्ञात तस्करों ने हाथ साफ कर दिया। दरअसल मामला रात के समय का है जब जोशी अपने घर पर सो रहा था। तभी कुछ अज्ञात तस्कर उनके बगीचे में घुसकर दर्जनों चंदन के हरे भरे पेड़ों पर आरी चला देते हैं। चंदन तस्कर चंदन की मोटे मोटे गिल्टे गाड़ी में रखकर फरार हो गए।

किसान शेखर जोशी ने बताया कि देर रात को बगीचे के अंदर कुछ आवाज आ रही थी, मगर अंधेरा बहुत था। जंगली जानवरों का डर भी रहता है और इसीलिए दूर से ही टार्च जलाकर देखा तो कुछ नहीं दिखाई दिया। मगर जब सुबह बगीचे के अंदर देखा तो कई चंदन के पेड़ गायब थे। स्वामी शेखर जोशी ने इसकी शिकायत लैंसडौन वन प्रभाग और कोटद्वार कोतवाली प्रभारी से की।

वही सीओ कोटद्वार वैभव कुमार सैनी ने कहा कि स्वामी की तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर में बताया गया है कि बगीची के अंदर अज्ञात तस्करों ने चंदन के पेड़ काट दिए हैं। उन्होने कहा कि जांच कर चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

--Advertisement--