इस देश में चीन ने भेजे लड़ाकू विमान देख भड़क गया अमरीका, दे डाली ये धमकी

img

चीन लगातार कमजोर देशों को अपनी हेकड़ी दिखा रहा है। चीन ने ताइवान के रक्षा क्षेत्र के ऊपर से करीबन सौ लड़ाकू प्लने उड़ाए, जिसके बाद से ताइवान ने भी चीन को धमकी देने के लिए अपने फाइटर प्लेन भेजे थे। अब इस मामले पर अमेरिका भी भड़क गया है और उसने चीन को धमकी दे दी है।

fighter plane

यूएसए ने इस प्रकरण पर चीन से उसकी उकसाने वाली सैन्य करतूतों पर लगाम लगाने के लिए कहा है। यूएसए ने अपने बयान में कहा कि हम बीजिंग से अपील करते हैं कि वो ताइवान पर सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक दबाव और दंडात्मक एक्शन ना ले। ताइवान के रक्षा मंत्रालय न बताया कि चीन की एयर फोर्स ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को फिर से सैन्य विमानों को भेजा था। अकेले शनिवार को 39 फाइटर प्लेनों को ताइवान के इलाके में देखा गया था।

ताइवान बीते एक वर्ष से चीन की ऐसी घटिया हरकतों की कंप्लेन करता आ रहा है किंतु चीन अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने अभी तक अपनी हरकतों पर टिप्पणी नहीं की है, और ये खुलासा नहीं हुआ है कि बीजिंग ने मिशनों को माउंट करने का फैसला लेने का क्या कारण हो सकता है। हालांकि बीते 1 अक्टूबर को देश का राष्ट्रीय दिवस था।

Related News