
नई दिल्ली ।। यह सांस से जुड़ी बीमारी है, जो इंफ़्लुएंज़ा टाइप A से होता है। इसी का वैज्ञानिक नाम H1N1 है और ब्रिटेन जैसे कई देशों में इससे बचाव के लिए टीके भी लगाए जाते हैं। ये टीके सभी लोगों को नहीं, लेकिन उनको लगाए जाते हैं जिन्हें कुछ दूसरी बीमारियों की वजह से अधिक ख़तरा होता है।
इसका नाम स्वाइन फ़्लू इसलिए पड़ा क्योंकि ये सुअरों को आम तौर पर पाया जाने वाला फ़्लू है। स्वाइन फ़्लू के शुरुआती मामले 2009 में मैक्सिको में पाए गए थे। तब से अब तक लगभग सौ देशों में इस संक्रमण ने लोगों को अपनी चपेट में लिया है।
पढ़िए- अगले महीने की 1 तारीख को मोदी सरकार जनता को देने जा रही है बड़ा तोहफा, आपको मिलेगा सीधा लाभ
प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों से पता चला कि इस वायरस के जींस उत्तरी अमरीका के सूअरों में पाए जाने वाले जींस जैसे होते हैं इसलिए इसे स्वाइन फ़्लू कहा जाने लगा।
वैज्ञानिक भाषा में इस वायरस को इंफ़्लुएंज़ा-ए (एच1एन1) कहा जाता है। शुरुआत में ये माना जा रहा था कि इसके संक्रमण में सूअरों की भूमिका होती है लेकिन बाद में पाया गया कि ये इंसान से इंसान के बीच भी फैलता है, ख़ास तौर खांसने और छींकने पर।
आम तौर पर होने वाला जुकाम भी H1N1 से ही होता है लेकिन स्वाइन फ़्लू एच1एन1 की एक खास किस्म से संक्रमित होने के कारण होता है।