img

डेस्क। भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे की आने वाले फिल्म ‘लागल रहा बताशा’ का नया गाना रिलीज हुआ है। ये गाना रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छाया हुआ है। वीडियो में आम्रपाली लड़का बनी हुई हैं और संभावना के साथ जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। हालांकि ‘लागल रहा बताशा’ का पूरा सॉन्ग अभी रिलीज नहीं हुआ है, बल्कि इसके कुछ सीन ही नजर आ रहे हैं।

आम्रपाली और संभावना की जोड़ी साथ में कमाल की लग रही हैं। वैसे भी दोनों ही एक्ट्रेसेस अपने डांस और अदाओं से सबको अपना दीवाना बनाई बैठी हैं।

देखें वीडियो-

आम्रपाली ने शेयर की अपनी 10 साल पुरानी फोटो

अब ये तो सब जानते ही हैं कि आज कल #10yearschallenge चल रहा है। इस चैलेंज के जरिए सभी अपनी 10 साल पुरानी फोटो और हाल ही फोटो को साथ में शेयर कर रहे हैं। इसी चैलेंज को लेते हुए आम्रपाली ने अपनी 10 साल पुरानी फोटो शेयर की है। हालांकि आम्रपाली की खूबसूरती दोनों में ही काफी कमाल की लग रही है। यहां तक की फैन्स भी यही कमेंट कर रहे हैं कि आप 10 साल पहले भी ऐसी थीं और आज भी वैसी हो।

--Advertisement--