उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में आठ साल के बच्चे के साथ 40 साल के मौलाना और उसके भतीजे सलमान ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। आठ साल का बच्चा मदरसा दीनी तालीम लेने पहुंचा था। जैसे तैसे दरिंदों के चंगुल से छूटकर मासूम 16 जुलाई को सीधा कस्बा चौकी पहुंचा और बिलखते हुए चौकी पुलिस को घटना की आपबीती सुनाई।
पुलिस ने पीड़ित बच्चे की तहरीर पर मौलाना अफजाल और उसके भतीजे सलमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी डिबाई थाना क्षेत्र के दानपुर इलाके के रहने वाले हैं। 17 जुलाई 2 हज़ार 13 को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पूरे मामले में सीओ अनविता उपाध्याय के मुताबिक डिबाई थाना क्षेत्र निवासी आठ साल का बच्चा नगर में ही मदरसे में रहकर पढ़ाई करता है। बच्चे के साथ मदरसे का 40 साल का हाफिज करीब दो महीने पहले से गलत काम कर रहा था। शनिवार को मदरसे के हाफिज के भतीजे ने भी मासूम बच्चे के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया।
वहीं कोतवाली प्रभारी के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मदरसे के हाफिज और उसके भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बच्चे को मेडिकल के लिए भेजा गया है। जांच पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि मदरसे से जुड़े कुछ लोग इस घटना को संदिग्ध बता रहे हैं। मुफ्ती खालिद ने दावा किया कि पीड़ित के मेडिकल में कुछ खास नहीं आया है।
खालिद के मुताबिक जब तक इल्जाम अदालत से साबित ना हो जाए तब तक किसी को मुलजिम नहीं ठहराया जा सकता। वहीं मदरसे से ही ताल्लुक रखने वाले बुजुर्ग हाजी इलियास ने पीड़ित छात्र के आरोपों को झूठ बताया। हाजी के मुताबिक बच्चा पहले भी कई बार ऐसे आरोप लगा चुका है। वह मदरसे से भाग चुका है। हाजी इलियास ने पीड़ित छात्र को मानसिक तौर पर कमजोर ठहराने की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस की जांच चल रही है।
_912610945_100x75.png)
_1787740402_100x75.png)
_1914313083_100x75.png)
_1440580751_100x75.png)
_1079355946_100x75.png)