img

अमृतसर की वल्ला सब्जी मंडी पिछले कुछ दिनों से पर्ची व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में है. जिसके चलते सब्जी विक्रेता भी सब्जी मंडी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब वल्ला सब्जी मंडी के आरती व फेरीवालों ने मंडी के अंदर स्थायी धरना दिया है और पर्ची व्यवस्था को बंद करने की मांग भी कर रहे हैं.

इस संबंध में बोलते हुए वल्ला सब्जी मंडी में फल एवं सब्जी रिटेल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि पहले वल्ला सब्जी मंडी में पंजीयन नहीं होता था और अब मंडी समिति ने वल्ला सब्जी मंडी को निजी ठेकेदारों को दे दिया है.

जिसके चलते वे हर रिक्शा चालक व आरती पर पर्चियां डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पर्ची व्यवस्था लगानी है तो बाजार में पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

वहीं बोलते हुए अजय सैनी ने कहा कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी से पर्ची सिस्टम लगा रहे हैं और किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि या तो बाजार में पुख्ता इंतजाम किए जाएं या पर्ची व्यवस्था बंद की जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा सकती है।

--Advertisement--