
यूपी के गाजीपुर में एक बार फिर से माफिया मुख़्तार अंसारी के साम्राज्य पर योगी सरकार ने झटका दिया है, आपको बता दें कि अब उसके परिजनों पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। करोड़ों रुपये की अनाधिकृत जमीन से कब्जा हटवाने के बाद प्रशासन ने अब पत्नी और साले पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
वहीँ इस संबंध में केस शहर कोतवाली में दर्ज किया है। कार्रवाई के बाद परिजनों में हडकंप है तो शहर में चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया। एसपी के अनुसार मुख्तार के परिजनों और करीबियों पर अभी और कई कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि पुलिस कप्तान डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
वहीँज्ञात हो कि इसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद को नामजद किया है। मुख्तार के साथ मिलकर सभी संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है। शहर कोतवाली में एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी के अनुसार शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित भूमि गाटा संख्या 162 जो कि जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार कुर्क शुदा जमीन है, इन लोगों ने उस पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली मौजा बवेरी में भूमि आराजी नंबर 598 कुर्क शुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया है।
--Advertisement--