चीनी कर्ज के शिकंजे में आया एक और देश! दिवालिया होने की कगार पर, ड्रैगन कब्‍जा सकता है जमीन

img

बीजिंग॥ पाकिस्तान जैसी कंट्री को कर्ज देने वाले चीन ने अब एक और देश को अपने कर्ज के जाल में फंसा लिया है। वो देश दिवालिया होने की कगार पर आ गया है। यदि वो देश कर्ज चुकाने में नाकाम रहा तो चीन को उसकी जमीन पर कब्‍जा करने का अधिकार प्राप्त हो जाएगा।

china

जानकारी के मुताबिक हम जिस देश की बात कर रहे हैं वो यूरोप में स्थित देश मोंटेनेग्रो है। मोंटेनेग्रो ने चीन से बेल्‍ट एंड रोड परियोजना के लिए लिया गया 1 अरब डॉलर की उधारी चुकाने में असमर्थ साबित हुआ है। इस उधारी को एक विशाल हाइवे बनाने के लिए लिया गया था किंतु वो अभी केवल कुछ ही दूरी तक बन पाया है। इसके बाद भी मोंटेनेग्रो को पूरा कर्ज लौटाना पड़ रहा है।

बता दें कि मोंटेनेग्रो ये कर्ज नहीं लौटा पाता है तो वो दिवालिया हो जाएगा और चीन उसकी जमीन पर कब्‍जा कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि मोंटेनेग्रो चीन का कर्ज देगा या नहीं। बताया जा रहा हैकि ये देश चीन से थोड़ी और मोहलत मांग सकता है।

 

Related News