img

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निदेशक अनूप कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि 03 दिसम्बर, 2021 को ’’विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर विभिन्न श्रेणी के ’’राष्ट्रीय पुरस्कार’’ हेतु आवेदन भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नई दिल्ली को प्रेषित किये जाने हेतु आमंत्रित किये गयेे हैं।

world disabled day

उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन जिलाधिकारी की संस्तुति से अन्तिम तिथि 05 अगस्त, 2021 तक निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कक्ष संख्या-1010, दसम् तल, इन्दिरा भवन, अशोक मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ में उपलब्ध करा सकते हैं।

दिव्यांगो के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए उल्लेखनीय और प्रभावी कार्य करने वाले व्यक्ति और संस्थायें ही इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार हेतु पात्र माने जाते हैं !

--Advertisement--