नीट 2024 के लिए आवेदन प्रोसेस कई दिनों से जारी है। नीट परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 का फॉर्म ऑनलाइन जारी कर दिया है। यदि आप इस साल परीक्षा देने की तैयारी में हैं, तो आवेदन करते वक्त सावधान रहें। एक छोटी सी भूल बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है। इंटर पास कर चुके या इस साल देने वाले छात्र exams.nta.ac.in/NEET पर नीट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, नीट यूजी 2024 का फॉर्म भरते वक्त सभी अहम कागजात की एक सूची बना लें। इसके साथ ही अपनी स्कैन की हुई तस्वीर व सिग्नेचर को पहले से तैयार रखें। लेफ्ट व राइट हाथ की उंगलियों और अंगूठे के निशान की स्कैन्ड कॉपी को भी पहले से तैयार कर लेना चाहिए।
यदि आपको नीट यूजी परीक्षा फॉर्म के साथ पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट जमा करना है तो उसे पीडीएफ फॉर्मेट में बनवा लें। पीडीएफ का साइज 50 केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए। कैंडिडेट की तस्वीर में उसका चेहरा बिल्कुल साफ नजर आना चाहिए। इसके अलावा तस्वीर 01 जनवरी 2024 को या उसके बाद खिंची हुई होनी चाहिए। यानी पुरानी तस्वीर नहीं लगाना है। नीट यूजी परीक्षा फॉर्म की फोटो टोपी या गॉगल्स लगाकर नहीं खिंचवाएं। जो उम्मीदवार पावर वाला चश्मा पहनते हैं। वो आवेदन में चश्मे वाली तस्वीर लगा सकते हैं। ध्यान रहें एक छोटी सी भूल आपके डॉक्टर बनने का सपना तोड़ सकती है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार को नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाना होगा।
- अब आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
- न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें और मांगी गई डिटेल्स फिल करें।
- इसके बाद एग्जाम फीस जमा करें लास्ट में सब्मिशन पर टैप करें।
--Advertisement--