दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर राजनीतिक रूप से अपनी ताकत दिखाने का ऐलान कर दिया है। जिस अयोध्या को बृजभूषण अपनी कर्मभूमि बताते हैं, जिस अयोध्या में बृजभूषण अपने को करसेवक बताकर राम मंदिर आन्दोलन का श्रेय लेते हैं और जिस अयोध्या में बृजभूषण शरण सिंह ये ऐलान करते हैं कि वो अपनी परीक्षा में सफल होंगे, उसी अयोध्या में बृजभूषण अब लाखों लोगों को जुटाने की तैयारी कर रहे हैं।
इसके लिए देश भर के तमाम राजपूत संगठनों, पहलवानो और संत समाज के लोगों को न्योता भेजा गया है। 5 जून को अयोध्या के प्रसिद्ध राम कथा पार्क में बृजभूषण शरण सिंह एक महारैली को संबोधित करेंगे।
पहलवानों के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन?
यूपी के लोक सभा चुनाव से पहले अयोध्या में अपनी सभा में बृजभूषण शरण सिंह कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। इसे लेकर तमाम तरीके की अटकलें लगाई जा रही हैं। वही दूसरी ओर राजनीति के जानकारों ने ये भी कहा है कि ये उन पहलवानों के विरूद्ध अपने शक्ति प्रदर्शन जैसा है जो बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
बीते दिनों कुश्ती संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद भूषण को पद से हटा दिया गया है। कुश्ती संघ की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है और अब अगले 45 दिनों के अंदर चुनाव कराने की बात भी कही गई है। लेकिन चुनाव की तैयारियों के बीच ही भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृज भूषण ने ये ऐलान कर दिया है कि अयोध्या में संतों के साथ एक बंपर रैली की जाएगी। 5 जून को होने वाली इस रैली में अयोध्या में राम मंदिर आन्दोलन के तमाम चेहरों के अलावा देश भर के पहलवान और राम भक्त शामिल होंगे। इस रैली के लिए उत्तर प्रदेश के तमाम राजनेताओं को भी न्योता भेजा जाएगा।
बृजभूषण के समर्थकों ने कहा है कि इस बार ये दिखाने की कोशिश होगी कि बृजभूषण शरण सिंह के साथ जनता का कैसा समर्थन है। इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने अपने विरूद्ध दर्ज हुए मुकदमों के केस में दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में अपना बयान दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर वेशभूषा सरन सिंह लगातार विवादों के घेरे में हैं। उनकी 5 जून की रैली को बीजेपी के लिए प्रेशर बिल्डिंग पॉलिटिक्स का हिस्सा कहा जा रहा है। बृजभूषण को इस रैली से क्या मिलेगा वो आने वाले वक्त में पता चलेगा।
--Advertisement--