
झारखंड में ATS को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आतंकियों गतिविधियों को रोकने वाली टीम ने देशभर में माओवादी कैडरों एवं आतंकवादी संगठनों को हथियार व बम बारूद सप्लाई करने के चलते BSF के हेड कांस्टेबल समेत 5 अन्य लोगों को अरेस्ट किया है।
अरेस्ट किए गए लोगों में आरोपी सेना के जवान के अलावा रिटायर्ड BSF कर्मचारी भी शामिल है। ATS को एक पखवाड़े से भी कम समय में दूसरी मर्तबा कामयाबी मिली है। लगभग दस दिन पहले झारखंड पुलिस के ही आतंकवाद निरोधी दस्ते ने आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठनों को कथित तौर पर हथियार तथा गोला बारूद सप्लाई करने के मामले में एक CRPF जवान और तीन अन्य को अरेस्ट किया था।
पुलिस के द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक दहशतगर्दों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में अरेस्ट किए गए BSF के हेड कांस्टेबल की पहचान झारखंड के रहने वाले कार्तिक बेहरा के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि पुलिस ने पंजाब के फिरोजपुर में BSF-116 बटालियन परिसर से चोरी किए गए गोला-बारूद, मैगजीन और डेटोनेटर भी बरामद किया है। आरोपी BSF जवान की पंजाब राज्य के BSF-116 बटालियन में ही पोस्टिंग थी।
--Advertisement--