img

एक्टर और फिल्ममेकर केआरके यानी कमाल राशिद खान (KRK) को मुंबई हवाई अड्डे पर अरेस्ट किए जाने की खबर है। उन पर दो हज़ार 16 में केस दर्ज हुआ था जिसके तहत वो देश छोड़कर नहीं जा सकते। बताया जा रहा है कि वो नया साल मनाने दुबई जा रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हवाई अड्डे पर अरेस्ट कर लिया। इस बात की सूचना खुद KRK ने ट्वीट कर दी। साथ ही लिखा कि यदि उन्हें कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

अपने बयानों और विवादित ट्वीट के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल ने हाल ही में ट्वीट कर अपने पुराने केस और गिरफ्तारी का जिक्र किया। ट्वीट में कमाल ने पूरी डिटेल्स बताई।

KRK ने लिखा, मैं एक साल से मुंबई में हूं। मैं निरंतर न्यायालय की सारी डिटेल्स पर टाइम पर अटेंड कर रहा हूं। आज मैं नए साल के सेलिब्रेशन के लिए दुबई जा रहा था, लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट से ही अरेस्ट कर लिया। पुलिस के मुताबिक मैं दो हज़ार 16 में दर्ज केस में वॉन्टेड था। इसी के साथ ही कमाल ने अपने ट्वीट में सलमान खान का भी जिक्र किया और लिखा, सलमान खान कहता है कि उसके टाइगर की फिल्म मेरी वजह से फ्लॉप हुई। अगर मैं किसी भी सूरत में पुलिस स्टेशन या जेल के अंदर मर जाता हूं तो आप सबको पता होना चाहिए कि ये एक कत्ल है और आप सबको पता है कि कौन जिम्मेदार है। इसके साथ ही कमाल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया।

बता दें कि कमाल राशिद खान पर सेलेब्स को बिना वजह बदनाम किए जाने वाले ट्वीट करने का इल्जाम है। इस मामले में वो कई बार जेल भी जा चुके हैं।

 

--Advertisement--