img

ऋषिकेश, 23 सितम्बर। स्थानीय एआरटीओ कार्यालय (ARTO office Rishikesh) के बाहर फोटो स्टेट का काम करने वाले युवक संजीव रावत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ को आवाज बुलंद की है। संजीव रावत बुधवार को इस मुद्दे पर हरिद्वार रोड स्थित पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कालेज के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

arto office rishikesh

संजीव रावत का कहना है कि ऋषिकेश का परिवहन विभाग कार्यालय लूट का अड्डा बन चुका है । दलाल सक्रिय हैं। इस खेल में छोटा-बड़ा कर्मचारी और अधिकारी शामिल है। उन्होंने कहा जब तक भ्रष्टाचार पर नकेल नहीं कसी जाएगी, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सुरेंद्र नेगी और गौरव राजपूत ने भी संजीव का समर्थन किया है। वह धरने पर बैठ गए हैं।

--Advertisement--