img

#ArvindKejriwal Top Trending : केजरीवाल के भारतीय नोटों पर गणेश और लक्ष्मी की फोटो वाले बयान को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है। इस मुद्दे ने अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ भाजपा की भी नींद उड़ा कर रख दी है। हालाँकि सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर माहौल गरमाया रहता है। कभी किसी तस्वीर की चर्चा होती है, तो कभी कोई वीडियो सुर्खियां बटोरता रहता है। कभी किसी के बयान से सनसनी मच जाती है और यूजर्स इन पर जमकर चटकारे लेते रहते हैं।

ताजा मामला है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का, जिनके एक बयान से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं, तो वहीँ अन्य राजनीतिक दलों का पारा चढ़ा हुआ है। हालात ये है कि ट्विटर पर #ArvindKejriwal टॉप ट्रेंडिंग में है। आइये पहले जानते हैं कि पूरा मामला क्या है? (#ArvindKejriwal Top Trending)

गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव सर पर हैं। उससे ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बड़ा सियासी दांव खेला है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग कर दी है कि भारतीय करेंसी यानि रुपया पर गांधीजी के साथ-साथ भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की फोटो भी लगायी जाये। केजरीवाल का कहना है कि एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। (#ArvindKejriwal Top Trending)

जैसे ही उन्होंने ये बयान दिया सोशल मीडिया का माहौल गरमा गया और यूजर्स अपने-अपने अंदाज में इस मामले पर प्रतिक्रिया देने लगे। इसमें कुछ लोग तो सीएम का मजाक उड़ाते नजर आये, तो वहीँ कुछ लोग उन्हें नसीहत भी दे रहे, वहीँ ज्यादातर लोग केजरीवाल के समर्थन में भी दिखा। हालाँकि कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव को देखते हुए केजरीवाल ने ये दांव खेला है। (#ArvindKejriwal Top Trending)

सीएम केजरीवाल ने विरोधियों का मुंह बंद करने के लिए अपने बयान के समर्थन में इंडोनेशिया का भी उदाहरण दिया। केजरीवाल ने यहां तक कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि सारे नोट बदले जाएँ, लेकिन जितने नए नोट छपते हैं, उन पर यह शुरुआत की जा सकती है। गौरतलब है कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है। वहां 85 फीसदी मुस्लिम हैं, 2 फीसदी से कम हिंदू हैं। फिर भी वहां नोट पर गणेश जी की तस्वीर छपी है। (#ArvindKejriwal Top Trending)

Trending News, Viral News, Arvind Kejriwal, Laxmi And Ganesh ji Photo on Currency, Twitter Buzz, Socila MEdia Buzz, Today Trending News, Delhi CM Arvind Kejriwal , arvind kejriwal, currency notes, god ganesh, goddess laxmi, photo, indian currency notes, mahatma gandhi picture on notes, gandhi pictures on notes history, indian currency history,

Lunar Eclipse 2022 : इस राशि में लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, ज्योतिष शास्त्र में इसका क्या है मतलब

Horoscope Today, Aaj Ka Rashifal : Friday 28 October 2022 को किन राशियों का खुलेगी किस्मत, जानिए

international news : UK के व्यापार नीति मंत्री ने भारत को आर्थिक ‘महाशक्ति’ बताया, ऐसे करेगा सुधार

--Advertisement--