img

भारत अपनी नौसेना को ताकतवर बना रहा है। इसी मिशन के तहत युद्धपोतों को ऐसी घातक मिसाइलों से लैस किया जा रहा है जिनके दम पर समंदर के रण में दुश्मन की जलसमाधि बनाई जा सकती है और इसके लिए डीआरडीओ के साथ मिलकर युद्धपोतों को विनाशकारी मिसाइलों से लैस किया जा रहा है। वो कौन सी मिसाल है जो भारत के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकती है। आईये जानते हैं

भारत के बाहुबली युद्धपोत तैयार है, दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। क्योंकि समुंदर में हिंदुस्तान लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है। इंडियन नेवी अपने तरकश में ऐसे ऐसे जंगबाज तैयार कर रही है जो पलक झपकते ही जंग का नक्शा बदलने का दमखम रखते हैं। 

भारतीय नौसेना और डीआरडीओ ने मिलकर फ्यूचर वॉरशिप को और ताकतवर बनाने के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। सेना सरफेस टू एयर मिसाइल पर कार्य कर रही है। इसके जरिए दुश्मन के लड़ाकू विमान और घातक मिसाइलों का मुकाबला किया जा सकता है।

सरफेस टू एयर, ERSAM और XRSAM मिसाइल का टेस्ट जारी है। इनको दुश्मन के शिप और लड़ाकू विमानों को तबाह करने के लिए बनाया जा रहा है। इसकी रेंज डेढ सौ किलोमीटर है। इन मिसाइलों को फ्यूचर में युद्धपोतों पर तैनात करने का प्लान है क्योंकि अभी युद्धपोतों पर जो सबसे लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल तैनात है जिसकी रेंज 90 किलोमीटर, ऐसे में डीआरडीओ जिन मिसाइलों पर काम कर रहा है वो युद्धपोत की ताकत को कई गुना बढ़ा देंगे।

 

--Advertisement--