IND vs WI के बीच पहले टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से मेजबान टीम पर हावी नजर आई। पहले तो भारत ने वेस्टइंडीज को डेढ़ 100 रनों पर ऑलआउट करते हुए इस मैच पर अपना दबदबा बनाया।
फिर वहीं भारत के बल्लेबाजों ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 80 रन जोड़ लिए। यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू पर 40 तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा 30 रन पर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने डी वन समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए। मगर इंडिया के लिए डेवन जो सबसे बड़े हीरो रहे वो हैं कि रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने 24.3 ओवर में छह मेडन डालते हुए 60 रन खर्चे और पांच विकेट अपने नाम किए।
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। दरअसल में रविचंद्रन अश्विन ने अल्जारी जोसेफ को आउट करते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले रविचंद्रन अश्विन तीसरे गेंदबाज रहे हैं। इस मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है। बतौर भारतीय गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 700 विकेट हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले के नाम 956 तो वहीं हरभजन सिंह के नाम 711 विकेट हैं। कमाल की बात यह है कि 700 विकेट लेने वाली सूची में कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज नहीं हैं। जितने भी भारतीय गेंदबाजों ने 700 विकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए हैं वो सभी के सभी स्पिनर हैं।
अश्विन की बात करें तो उन्होंने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और अपने टेस्ट करियर का तय 30वां पंजा हासिल करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को आड़े हाथों लिया। वेस्टइंडीज की टीम जो इस समय अपने सबसे खराब दौर में है, एक बार फिर से भारत के आगे पस्त होती नजर आई।
--Advertisement--