भारत द्वारा 16000 फिट ऊंचाई पर पुल बनाने के बाद सड़क निर्माण का काम जारी, चीन के उड़े होश!

img

श्रीनगर। लद्दाख भारतीय सेना द्वारा किये गये पुल के निर्माण की करें तो आपको बता दे की इस लंबे पुल की लम्बाई 1400 फीट है। जैसा कि, आपको मालूम ही होगा की अभी पिछले महीने ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका उद्घाटन किया था।

भूकंप ने मचाई तबाही : अल्बानिया मेंविनाशकारी भूकंप ने ली कई लोगों जान, काफी संख्या में लोग लापता

दरअसल भारतीय सेना ने लद्दाख में एशिया के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण किया है। चीन से लगती सीमा लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल स्थित शोक दरिया पर एशिया के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण किया है।

जानिए प्‍याज की किल्‍लत के पीछे क्या है बड़ी वजह

लेह से दौलत बेग ओल्डी के लिए पक्की सड़क भी बन रही है। इस सड़क और पुल के निर्माण ने चीन की चिंता बढ़ा दी है। अब सरहद पर सैनिकों तक जरूरी साजो-सामान और हथियार आसानी से पहुंच सकेगा इस कर्नल चेवांग रिनचेन ब्रिज का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिवाली के चार दिन पहले किया था।

प्रकृति ने ढाया कहर, सियाचिन में सेना के इतने जवान शहीद

बताते चलें की इस पुल की लंबाई 1400 फीट है। 70 टन वजन सहन करने की क्षमता रखने वाले इस पुल के निर्माण से भारतीय सेना की ताकत दोगुनी हो जाएगी। भारतीय सेना ने 16000 फीट की ऊंचाई पर इस पुल का निर्माण किया है।http://www.upkiran.in

 

Related News