छात्राओं के अंतः वस्त्रों पर रहती थी इस वाईस प्रिंसिपल की नजर, करता था ऐसे कमेंट

img

नई दिल्ली ।। कोलकाता के GD Birla School में 4 साल की छात्रा के साथ टीचर द्वारा यौन शोषण करने का मामला अब विदेशों में सर चढ़कर बोल रहा है। इस स्कूल की पूर्व छात्रा रूकपथा बासू जो कि फिलहाल Toronto York University में स्टडी कर रही हैं। उन्होंने अपना स्कूल का सारा Experience Social Media पर शेयर करते हुए एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।

रंगीन ब्राwww.upkiran.org

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, छात्रा का कहना है कि स्कूल के उप-प्रधानाचार्य (vice-principal) लड़कियों द्वारा रंगीन ब्रा पहनने के पीछे लड़कियों का एक खास मकसद बताते थे। अंग्रजी अखबर Times of India के मुताबिक, मनोविज्ञान की छात्रा बासू ने अपने पोस्ट में लिखा है कि स्कूल प्रशासन झूठ बोलता है। वे बहुत ही ताकतवर लोग हैं। वे आपको घूस देंगे, ब्लैकमेल करेंगे और खुद पर लगे आरोपों से सीधा इनकार करेंगे। वे अपने प्रशासन पर उठते सवालों पर आपको चुप कराएंगे।

पढ़िए- इस अभिनेत्री को हुई दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी, ये हुआ हाल

बासू के मुताबिक, छात्रों को चुप कराने के लिए उनके परीक्षा में नंबर काटने और परीक्षा का प्रवेश पत्र न देने जैसी धमकियां दी जाती हैं।

बासू ने आगे कहा है कि मेरे 14 वर्ष के स्कूली समय में मैंने देखा है कि जो स्कूल के सबसे अच्छे टीचर होते थे, उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया जाता था। एक ऐसा स्कूल उप-प्रधानाचार्य जो कि लड़कों के सामने आपकी ब्रा के रंग को लेकर बात कर सकता है। इस पर बात करते हुए बासू ने कहा कि हमारी पीटी की कमीज सफेद थी। कमीज का कपड़ा बहुत ही पतला था, जिस वजह से कई लड़कियों की ब्रा दिखाई देती थी।

पढ़िए- लव मैरिज करने से पहले, यह सब जरूर सोचती हैं लड़कियां

बासू ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उप-प्रधानाचार्य ने सभी के सामने, जहां पर लड़के भी मौजूद थे, उन्होंने लड़कियों द्वारा रंग-बिरंगी ब्रा को पहनना एक मकसद के तहत बताया एंव उनके चरित्र पर भी सवाल उठाए।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

ÓñÂÓñ¥ÓñªÓÑÇ ÓñÂÓÑüÓñªÓñ¥ Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ¬ÓÑ£ÓÑïÓñ©ÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ╣ÓÑï ÓñùÓñ»Óñ¥ ÓñçÓñÂÓÑìÓñò, Óñ«Óñ¥Óñ«Óñ▓Óñ¥ ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥ ÓññÓÑï Óñ¬ÓññÓñ┐ ÓñòÓñ¥ Óñ╣ÓÑï ÓñùÓñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ╣Óñ¥Óñ▓

Related News