अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिली है। बता दें, अक्षय कुमार ने बकायदा ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
एक्टर ने ट्वीट कर कहा कि दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी। बता दें कि पहले दिल तो था ही लेकिन नागरिकता उनके पास हिंदुस्तानी नहीं थी। अब उनको भारत की नागरिकता मिल गई है।
अक्षय कुमार ने खुद अपनी नागरिकता का जो प्रमाणपत्र है उसको ट्विटर पर शेयर किया है। जहां लिखा हुआ है कि उनकी जो पूर्व राष्ट्रीयता थी वह कैनेडियन नागरिकता थी जो कि उन्होंने भारतीय नागरिकता को छोड़कर वह कैनेडियन नागरिक बने। बाद में काफी विवाद भी इसको लेकर हुआ और उसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने कैनेडियन नागरिकता को त्याग दिया है, अप्लाई किया है, उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है।
_1522290937_100x75.png)
_2105162327_100x75.png)
_103228626_100x75.png)
_1114864132_100x75.png)
_2029696146_100x75.png)