बीए की छात्रा 1 दिन के लिए बनी पुलिस उपाधीक्षक, आईएएस बनने की है तमन्ना

img

रामनिवास शर्मा

शाहजहांपुर। UTTAR PRDESH के शाहजहांपुर जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत शाहजहांपुर की एक स्नातक की छात्रा एक  दिन के लिए पुलिस उपाधीक्षक बनी इस दौरान उसने उत्पीड़न आदि के दस मामले भी निपटाएl

student mede co

पुलिस अधीक्षक एस आनंद नेहमारे संवाददाता को बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जलालाबाद तहसील में स्नातक की छात्रा स्नेहा पांडे को एक  दिन के लिए जलालाबाद का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया हैl

उन्होंने जलालाबाद उपाधीक्षक ब्रह्मपाल सिंह के हवाले से बताया कि स्नेहा पांडे ने 10 बजे सुबह से 2 बजे तक समस्याओं को सुना। इस दौरान महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी 4 मामले आए जिनमें काउंसलिंग के लिए अगली तारीख दे दी गईl  आनंद ने बताया कि इस दौरान एक  दिन की उपाधीक्षक बनी  स्नेहा को पुलिस की बारीकियां तथा जटिलताओं के बारे में भी बताया गयाl

आपको बता दें नगर जलालाबाद के मोहल्ला प्रताप नगर के अरविंद कुमार पांडे की पुत्री स्नेहा पांडे बी ए. प्रथम वर्ष की छात्रा है जिसके पिता धूपबत्ती व अगरबत्ती की फेरी लगाकर व्यवसाय करते हैं। उनके एक पुत्र की मृत्यु के बाद स्नेहा ही उनका एक सहारा है और वह बेटों की तरह स्नेहा पांडे की शिक्षा दीक्षा में ध्यान दे रहे हैं ।वही इस स्नेहा पांडे भी अपने पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग कर रही है। स्नेहा पांडे आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करनी चाहती है। क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने इस नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related News