कोरोना के लेकर देश के लिए आई बुरी खबर, आंकड़े देख डॉक्टर भी रह गए हैरान

img

कोविड-19 के केसों में एक बार फिर बड़ी तेजी देखने को मिली है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,94,720 नए केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना की संक्रमण दर 11.05 % हो गई है. ओमीक्रॉन की बात करें तो भारत में केस 4868 हो गए हैं। इसके ज्यादातर मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं।

Corona's new variant

जांच की बात करें तो आईसीएमआर के मुताबिक भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के लिए 17,61,900 सैंपल की जांच की गई, कल तक कुल 69,52,74,380 सैंपल की जांच हो चुकी है।

आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,94,720 नए केस आए, 60,405 रिकवरी हुईं तथा 442 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हुई है।

  • टोटल केस- 3,60,70,510
  • एक्टिव केस- 9,55,319
  • टोटल रिकवरी: 3,46,30,536
  • टोटल मौतें: 4,84,655
  • टोटल वैक्सीनेशन: 1,53,80,08,200
  • ओमिक्रोन के केस: 4,868
Related News