बदायूं : दातागंज बिल्सी में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 12 पक्षियों में पुष्टि

img

निर्दोष कुमार शर्मा

जिले के बिल्सी और दातागंज में पक्षियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि कर दी गई है दातागंज के गांव सैजनी एवं ग्राम चिजरी में तालाब किनारे बैठे पक्षियों में 12 जंगली पक्षियों के सैंपल लिए गए थे और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जत नगर बरेली भेजे गए थे जहां से बिल्सी और दातागंज के इलाके में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है ।

Bird Flu

बता दें कि पक्षियों में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बिल्सी क्षेत्र में मीट की दुकानें सील करा दी गई है और दुकानों में रखे मीट को जमीन में दबाकर निस्तारित करा दिया गया है प्रशासन ने 1 किलोमीटर के इलाके को कंटेनमेंट जॉन घोषित कर दिया है और वर्ल्ड फ्लू से पीड़ित पक्षियों को मारने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान आर बी आर आई इज्जत नगर बरेली ने यूपी सरकार को इसकी रिपोर्ट दी है भोपाल लैब से भी पुष्टि होने के बाद बदायूं जिले में प्रशासन ने वर्ल्ड फ्लू होने की घोषणा कर दी है।

बिल्सी मोहल्ला संख्या 3 से शाबद पुत्र मोहम्मद इल्यास की दुकान से छह मुर्गा एवं मुर्गी के सैंपल भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डीएम कुमार प्रशांत द्वारा जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम की बैठक की और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही गाइडलाइन के अनुसार मीट बेचने पर रोक लगा दी।

1 किलोमीटर के दायरे में मुर्गा-मुर्गी मारे जाएंगे

इसी के साथ शाबद की एक दूसरी दुकान में रखे साढे 4 किलो मीट को जमीन में दबाकर निस्तारित करा दिया गया वही मुर्गा परिवहन एवं मीट बिक्री पर रोक लगा दी गई और पशुपालन विभाग राजस्व विभाग नगर पालिका के कर्मचारी एवं पुलिस विभाग की टीम गठित कर घर-घर जाकर सर्वे शुरू कर दिया गया है सर्वे के बाद 1 किलोमीटर के दायरे में मुर्गा मुर्गी मारे जाएंगे।

डीएम कुमार प्रशांत बोले

डीएम कुमार प्रशांत ने कहा है कि बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है जांच कराई जा रही है ।कि यह व्यापारी कहां से पक्षियों को लाए थे दातागंज सैजनी एव चिजरी के तालाब किनारे के पक्षियों से एवं बिल्सी से 4 फरवरी को सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट अब आई है रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है

Related News