Badaun Double Murder : दो मासूमों की हत्या से सनसनी, मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर, इंस्पेक्टर घायल

img

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में दिल को दहला फदने वाली घटना हुई है। बदायूं की मंडी समिति पुलिस चौकी कुछ ही दूर स्थित बाबा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात को ठेकेदार विनोद ठाकुर के मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने दो साथियों के साथ अंजाम दिया। घटना के तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी साजिद को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है।

आरोपियों ने वारदात को वीभत्स तरीके से अंजाम दिया। आरोपी साजिद के हाथ मासूमो के खून से सने हुए थे। उसके पूरे शरीर पर खून के छींटे दिख रहे थे। हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद पुमौके से भागे, मौके पर पहुंची पुलिस भी उनके पीछे लग गयी। इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई और एसओजी की टीम हत्यारों का पीछा करते हुए शेखूपुर के जंगल तक पहुँच गयी।

पुलिस के मुताबिक पहले आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमे हत्यारोपी साजिद मारा गया। साजिद को दो गोलियां लगी हैं। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई को भी गोली लग गई। उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

मृतक मासूमों के पिता ने पुलिस प्रशासन से मुठभेड़ में मारे गए हत्यारोपी का शव दिखाने की मांग की है। विनोद ने कहा कि यदि उसे हत्यारोपी का शव नहीं दिखाया गया तो वह परिवार के साथआत्मदाह कर लेगा। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने विनोद को हत्यारोपी का शव दिखाने का आश्वासन दिया है। आईजी डॉ. राकेश कुमार कहना है कि ह्त्या में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
 

Related News