img

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। बालासोर में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई, जिसमें दो सौ पचहत्तर से ज्यादा लोगों की जान चली गई। इस हादसे में ग्यारह सौ लोग घायल हो गई।

इस हादसे में दर्द की इतनी कहानियां दी है जिन्हें बता पाना मुश्किल है। इस हादसे का हर पीडि़त उस दर्द से गुजरा है जो शायद कभी काम नहीं हो सकता।

दुर्घटना के बाद कई ऐसी तस्वीरें आयी जिन्हें देखकर हर कोई सहम गया। कोई अपने अपनों को अस्पतालों में ढूंढ रहा था तो कोई मुर्दाघर। ट्रेन हादसे का शिकार हुए पीड़ित लोगों के लिए हर कोई मदद पहुंचा रहा है।रेलवे की तरफ से हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दस दस लाख रुपए का मुआवजा दिया गया।

इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीडित परिजनों को दो दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया था। इसके अलावा ओडिशा सरकार ने भी मुआवजा देने का ऐलान कर दिया था।

इस हादसे में पीडित लोगों की मदद के लिए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी आगे आए। क्रिकेट जगत में बड़ा दिल रखने वाले यूजी चहल ने इस हादसे पर भी बड़ा दिल दिखाया है। दरअसल युजवेंद्र चहल ने ट्रेन एक्सिडेंट में घायल लोगों के इलाज के लिए डोनेशन दी। चहल ने एक गेमिंग प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम करते हुए एक लाख रुपए देने का ऐलान किया।
 

--Advertisement--