img

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में हुए दर्दनाक नाव (Banda Boat Accident) हादसे में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है। बांदा नाव हादसे में लापता हुए 17 लोगों में से आज यानी शनिवार को 8 और लोगों के शव बरामद हुए। इसमें 5 पुरुष और 3 महिलाओं के शव हैं। हालांकि, अन्य लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। बता दें कि गुरुवार को दोपहर 33 सवारियों से भरी एक नाव अचानक यमुना नदी में डूब गई थी। घटना के बाद चरों तरफ कोहराम मच गया है।

गौरतलब है कि पिछले 40 घंटे से अधिक समय से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। बांदा नाव हादसे में लापता लोगों के शव फतेहपुर में भी बरामद हुए है। फतेहपुर के जिलाधिकारी ने कहा कि किशनपुर घाट से 2, नरौली घाट से 4, गुरुवल घाट से 1, एकडला घाट से 1 शव बरामद हुए हैं। कुल मिलाकर अब तक 11 शव बरामद किये जा चुके हैं। फिलहाल, लापता लोगों की तलाश में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। (Banda Boat Accident)

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों के घरवालों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सचान और रामकेश निषाद को मौके पर पहुंचने को कहा है। साथ हीसरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी निर्देश जारी किया है। (Banda Boat Accident)

Rain Forecast: देश के इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल

Astronomical Event: कल पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा शनि, साधारण टेलीस्कोप से भी नजर आएंगे खूबसूरत छल्ले

--Advertisement--