img

बांदा।मामला उत्तर प्रदेश के जिला बांदा थाना क्षेत्र फतेहगंज के अंतर्गत ग्राम गोडरामपुर का है, जहां पर एक बूढ़ी औरत को बहला फुसलाकर कर उसका केसीसी ( किसान क्रेडिट कार्ड) बनवाकर उसके सारे रुपए खा गए।

देशपाल आदिवासी पुत्र बुत्ता आदिवासी निवासी गोडरामपुर (डढ़वामानपुर) ने बताया कि दस साल पूर्व मेरी मां से, राजेंद्र पांडेय उर्फ शीलू पुत्र लालता प्रसाद पांडेय निवासी बरछा डंडिया  थानाक्षेत्र फतेहगंज ने मां को बहला फुसलाकर एक लाख का केसीसी करवाकर सारा पैसा ले लिया।
मैं घर पर नहीं था बाहर कमाने गया था मेरी मां अनपढ़ अंजान को फुसलाकर बैंक से केसीसी करवाकर सारा पैसा ले लिया।

मुझे सूचना तब मिली जब बैंक से संवत गई तो मैंने अपनी मां से पूछा तो बताया की मुझे बैंक लेकर राजेंद्र पांडे गया था।मैने उससे कहा तो बोला आपको केसीसी भरने से कोई मतलब नही है मैं आपका केसीसी भर दूंगा, आज  दस साल हो गए कहते कहते मेरा केसीसी नही भर रहा। अब कहता हूं भरने को तो मुझे जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां देता है।
मेरे घर में जवान बेटी बैठी है मैं आदिवासी गरीब किसी तरह अपना गुजारा करते है सोचा केसीसी बनवाकर शादी कर दूंगा बेटी की तो उसके भी आसार नहीं है।बैंक वालो ने कुर्की निकाल दिया है।मैने इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन नंबर पर भी सूचना दी लेकिन

अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।
आखिर कार कब तक हम जैसों के साथ ऐसा होता रहेगा।

 

--Advertisement--