Banda news today : दंगल देखने उमड़ा जनसैलाब हजारों की तादात में दिखे लोग

img

बांदा ब्यूरो 

बांदा / फतेहगंज । मामला अतर्रा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत डढवा मानपुर फतेहगंज का है जहां विगत वर्षों की भांति इस साल भी किसान मेला व विराट दंगल का आयोजन  किया गया।

आज मेला का तीसरा दिन तो वहीं दंगल का दूसरा दिन है जहां पर दूर दूर जगहों से पहलवानों को बुलाया जाता है  और अलग अलग तरीके से अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं जिसमे कुछ पहलवान मथुरा से तो कुछ बांदा से और कोई हरियाणा से आते हैं  और आज लगभग 21 कुस्तियां हुईं  जिसमे कुश्ती देखने वालों की भीड़ हजारों में देखी गई।

अगर बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो सुरक्षा व्यवस्था के पोक्ता इंतजाम रहा और फतेहगंज के थानाध्यक्ष द्वारा बाहरी पुलिस बल को मेले में तैनात किया गया है। जिसमे पुलिस का अच्छा सहयोग मिला ।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे ब्लाक प्रमुख नरैनी मनफूल पटेल , जिला पंचायत सदस्य बांदा मीरा बाई पटेल , मीरा भारती जिला पंचायत सदस्य चित्रकूट और ग्राम प्रधान रमेश वर्मा इन सब का अतिथियों का फूल और माला से कमेटी के लोगों द्वारा सब का स्वागत किया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।

 

Related News