इस महीने कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट पूरे कर लें सभी बैंकिंग काम,जाने से पहले देखें लिस्ट

img

नई दिल्ली। साल 2022 का फरवरी का महीना आरंभ हो चुका है। ये महीने कुल 28 दिन का होता है। ऐसे में बैंकों के कामकाज वाले दिन भी कम हो जाते हैं। इसके साथ ही इस महीने में कुल 12 छुट्टियां भी पड़ रही हैं जिससे बैंकिग और भी अधिक प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में आप बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। कहीं उस दिन बैन न बंद हो।

BAINK HOLYDAY

2 फरवरी को सिक्कम में बैंक बंद

फरवरी की शुरुआत में ही 2 फरवरी यानी आज सिक्कम में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन यहां सोनम लोसर का त्यौहार मनाया जाता है।

वसंत पंचमी की भी छुट्टी

इस महीने में 5 तारीख को वसंत पंचमी का पर्व है। शनिवार के दिन पड़ने वाले इस त्यौहार पर सरस्वती की पूजा होती है। इस दिन अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में भी बैंक बंद रहेंगे।
इसके बाद 6 फरवरी को रविवार होने की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।

12 फरवरी को सेकेंड सैटरडे

अब बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंदी रहती है। इस हिसाब से 12 फरवरी यानी दूसरे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। 13 फरवरी को रविवार पड़ेगा।

हजरत अली जयंती की छुट्टी

15 फरवरी को मोहम्मद हजरत अली जयंती है। इसी दिन लुई-नगाई-नी त्यौहार भी मनाया जाता है। ऐसे में इंफाल, कानपुर और लखनऊ की बैंकों में छुट्टी रहेगी।

16 फरवरी को चंडीगढ़ में बैंक बंद

16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है होने की वजह से केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।

वहीं 18 फरवरी को बंगाल के कुछ इलाकों में डोलयात्रा का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में १८ फरवरी को कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती होने से महाराष्ट्र में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यहां शिवाजी की जयंती धूमधाम से मानै जाती है।

मंथ एंड में शनिवार-रविवार की छुट्टी

20 फरवरी को रविवार है और उसके बाद 26 फरवरी को चौथे शनिवार और 27 फरवरी को रविवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Related News